एजुकेशन

मिशन एजुकेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 52396 प्रतिभागी हुए सम्मिलित

रायपुर। सुविख्यात समाजसेवी व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा एवं विभु जी महाराज जी के नेतृत्व में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व – स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त 2021 को शाम 4:00 बजे किया गया। प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, भूटान सहित 63 देशों से 52396 प्रतिभागियों ने नि:शुल्क प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गो में (जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग )में आयोजित की गई, जिसमें जूनियर वर्ग से 18752 एवं सीनियर वर्ग से 33644 प्रतिभागी शामिल हुए ,प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रमाण पत्र तथा भारत एवं नेपाल से प्रत्येक राज्य से दोनों वर्गों से तीन-तीन विजेता व अन्य देशों से तीन-तीन विजेताओं का चयन किया गया एवं उपहार दिए गए।छत्तीसगढ़ में सीनियर वर्ग से प्रथम-निशांत प्रसाद(कांकेर),द्वितीय-सतीश वाडेरा(दुर्ग),तृतीय-अभिमन्यु(रायपुर)एवं जूनियर वर्ग से प्रथम-उपासना मरकाम(गरियाबंद),द्वितीय-अनुकल्प अग्रवाल(सरगुजा),तृतीय-विकास मिश्रा(दुर्ग)है।

मिशन एजुकेशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण सामग्री वितरण करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करके शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। मिशन एजुकेशन के तहत अब तक लगभग 6 लाख बच्चों की मदद की जा चुकी है और लगभग 30 केंद्रों पर जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया भी जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button