दूसरे राज्य से धान खपाने आ रहे तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई

जशपुर, । छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान की खरीदी चल रही है। जिसको देखते हुए दूसरे राज्य से तस्कर धान खपाने छत्तीसगढ़ ला रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने झारखंड सीमा चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के अवैध धन की खेप को जब्त किया है। इसी दौरन पुलिस की टीम ने 88 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। जो कि छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में आ रहे थे
दरअसल, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के मद्देनजर पुलिस ने चेक पोस्ट पर कार्रवाई की है। पुलिस विभाग की टीम ने लाखों रुपए के अवैध धन की खेप को जब्त किया है. इस दौरान चार पिकअप में भरे 88 क्विंटल धान को जब्त किया गया है.बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा लोदाम में अवैध धन की खेप को छत्तीसगढ़ लाने से रोकने के लिए बैरिकेट लगाया गया था.
यहां खाद्य एवं पुलिस विभाग की टीम 24 घंटे नजर बनाए हुए थी. बीती देर रात खाद्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए के अवैध धान को जब्त किए हैं. पुलिस की मानें तो ये तस्कर झारखंड की धान को छत्तीसगढ़ की मंडियों में खपाने की योजना बना रहे थे.