
राजनांदगाव। जिले के दल्लीराजहरा से अन्तागढ़ जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर कच्चे चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर भानुप्रतापपुर अस्पताल भेजा गया है। युवक की पहचान नहीं हुई है। मृत युवक के पास से कोई भी पहचान का चिन्ह नहीं मिला है। आसपास के थाने में जानकारी देकर मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। आत्महत्या है या दुर्घटना इसकी भी जांच पुलिस कर रही है।