आरंग परिक्षेत्र में 16 जनवरी को भक्त गुहा निषाद राज जयंती का कार्यक्रम आयोजित
आरंग। राजा मोरध्वज की नगरी आरंग के समीप महानदी तट पर बसे ग्राम गोईन्दा में 16 जनवरी पौष शुक्ल पक्ष तृतीय के पावन अवसर में आरंग परिक्षेत्र निषाद समाज के द्वारा भक्त गुहा निषाद राज जयंती का कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता धनेंद्र साहू (विधायक अभनपुर) तथा विशिष्ट अतिथि खिलेश देवांगन (अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग) रानी केजू पटेल (सदस्य जिला पंचायत रायपुर) केशरी मोहन साहू (सदस्य जिला पंचायत रायपुर) सीमा रविंद्र चंद्राकर (सदस्य जनपद पंचायत आरंग) वतन अंगनाथ चंद्राकर (सदस्य जनपद पंचायत आरंग)मंगल मूर्ति अग्रवाल (एल्डरमैन नगर पालिका आरंग) कोमल सिंह साहू (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग) संतोष कुमार साहू (सरपंच ग्राम पंचायत गोईन्दा) डी.आर. निषाद (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला रायपुर) रामप्यारे निषाद (सचिव छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर)आदि होंगे।
कार्यक्रम में केवट समाज द्वारा श्री रामजी का चरण पखारण व नौका विहार, कलश शोभायात्रा, मानस गान एवं रात्रि में भुईया के गोठ (छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी हॉट चरोदा) का कार्यक्रम आयोजित है।
उक्त जानकारी कुलेश्वर निषाद (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद समाज आरंग) परिक्षेत्र के द्वारा दिया गया।