सचिव रोजगार सहायक संघ का क्रमिक भूख हड़ताल जारी
आरंग। प्रदेश पंचायत सचिव संघ व प्रदेश रोजगार सहायक संघ के सयुक्त रुप से प्रान्तीय आव्हान पर सचिव रोजगार सहायक संघ का उग्र आन्दोलन 21 वा दिन भी जारी रहा। ज्ञात हो की पंचायत सचिव संघ व रोजगार सहायको का विगत दिनों माननीय टी एस सिहदेव मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ बातचीत में सकारात्मक परिणाम नहीं आने के कारण सचिव व रोजगार सहायक आन्दोलन को और उग्र करते हुये क्रमिक भूख हड़ताल करने हेतु विवस है यदि शासन माँग को जल्द पुरा नहीं करती तो दोनों संगठन 25 जनवरी को प्रान्त स्तरीय परिवार सहित रायपुर के धरना स्थल पर प्रदर्शन करेंगे एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन माननीय मुख्यमंत्री जी के निवास का घेराव किया जावेगा।
सरपंच का जिला रायपुर का पूर्ण समर्थन
सरपंच संघ रायपुर के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल धीवर जी व नवा रायपुर के सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री सुजीत गिधौड़े ने सचिव रोजगार सहायक के शासकीयकरण व रोजगार सहायक के ग्रेट पे निर्धारण नियमिती करण के माँग को जायज बताते हुये सरकार को जल्द पुरा करने की निवेदन किया एवं सरकार पर पुर्ण भरोशा व विश्वास है जल्द माँग पूरी होगा, सरपंच सचिव रोजगार सहायक एक दुसर की पूरक है इनमे से एक कड़ी नहीं रहने से पंचायती व्यवस्था में पंचायत का समाजिक आर्थिक व सांस्कृतिक विकास व निर्माण कर पाना संभव नहीं है यदि गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपना को सकार करना है तो सरपंच सचिव रोजगार सहायक को सम्मान जनक वेतन देना होगा तीनो कड़ी को ताकतवर बनाना होगा तभी पंचायतीराज व्यवस्था मजबुत हो पायेगा। उक्त समर्थन हेतु सरपंच संघ के समस्त कार्यकारणी सद्स्य सहित बड़ी संख्या में महिला सरपंच उपस्थित रहीं एवं सचिव संघ के उपाध्यक्ष गोवर्धन साहू, सचिव कल्याण डहरिया, कोषाध्यक्ष शोभा ध्रुव, उपकोषाध्यक्ष रेणुका वर्मा, प्रवक्ता लवी गुप्ता, हरमोहन बांधे, रोहित साहू रामाधार रात्रे, जोहत धीवर, कौशल साहू, विश्वनाथ वर्मा, मेनका साहू, पुनेश्वरि साहू, गायत्री शर्मा राकेश बंजारे, सुरेन्द्र साहू अनिता टण्डन , अनोज बांधे,आभा चन्द्राकर, दिनेश निषाद, अश्वनी साहू, रवि बंजारे सचिव संघ को हरमोहन बांधे ने सबोधन किया , रोहित साहू द्वारा सरपंच महोदयो का आभार ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन कल्याण डहरिया द्वारा किया गया हड़ताल में बड़ी संख्या में सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक व पुर्व जनपद अध्यक्षो का समर्थन मिला
विगत दिनों सचिव संघ के धरना स्थल आरंग मे पुर्व विधायक एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नवीन मार्कंडेय, पुर्व विधायक सँजय ढ़िढ़ि, श्री दिनेश ठाकुर पुर्व कार्यकारी अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग , श्री वेदराम मनहरे पुर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा सहित क्षेत्रिय नेता व जनप्रतिनिधि आरंग विकास खण्ड के समस्त सरपंचगणों द्वारा सचिव रोजगार सहायक के जायज मांगों का पुर्ण समर्थन किया ।