मनरेगा के तहत ग्राम चोरभट्टी के मजदूरों को मिला काम
आरंग।गुरुवार को ग्राम पंचायत चोरभट्टी आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के मजदूरों को मिल रहा है मनरेगा के तहत कार्य, ग्राम पंचायत चोरभट्टी के सभी मजदूर इस तरह के मिलने से काम मिलने से काफी खुश है।
साथ ही कार्य मिलने के कारण मजदूरों को पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही हैं जिसके कारण मनरेगा कार्य जोरों से चल रहा है, ग्राम पंचायत चोरभट्टी की सरपंच कृष्णा बलराम टंडन है यहां के मेट संतोष भारती, धर्मेंद्र गायकवाड ,ने बताया कि ग्राम पंचायत चोरभट्टी में लगभग डेढ़ महीनों से कार्य चल रही हैं यहां कुल मजदूर 500 से 600 है जिसमें सभी मजदूर काम करने आते हैं।
साथी ही मनरेगा के तहत जोड़ी में लंबाई -चौड़ाई 14 बाई 14 गहराई 8 इंच, जिसकी मजदूरी भुगतान ₹190 दिया जाता है l जिससे उम्मीद की जा रही है समस्त ग्रामवासी मनरेगा मजदूर खुशहाल भरी जीवन यापन कर सकेंगे।