जशपुर। पत्थलगांव पुलिस ने एक अज्ञात लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि लड़की के साथ पहले दुष्कर्म हुआ है, बाद में उसकी हत्या कर शव को झंडाघाट में फेंक दिया गया।
पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने तोपचंद डॉट कॉम बताया कि कल रात 8 बजे पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक लड़की की लाश संदिग्ध अवस्था में झंडाघाट पेट्रोल पंप के पास पड़ी है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
प्रभारी संतलाल आयाम ने आगे बताया कि लड़की का शव देखने में 10 से 12 घंटा पुराना लग रहा है। पीएम के बाद ही चीजें क्लियर हो पाएंगे की लड़की की मौत कैसे हुई है, क्या हत्या से पहले लड़की से दुष्कर्म किया गया है ? फिलहाल पुलिस लड़की की शिनाख्ती करने का प्रयास कर रही है।
प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा है कि झंडाघाट के आस-पास में पूछताछ की जा रही है, ताकि लड़की की शिनाख्ती हो पाए और साथ ही हम जिले में गुम इंसान की फाइलें भी खंगाल रहे हैं, लड़की की शिनाख्ती के बाद ही इस मामले में जांच आगे बढ़ सकती है, इसलिए उसकी पहचान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।