बेमेतरा। जिले में शुक्रवार को दिन-दहाड़े एक पीडब्लूडी में कार्यरत दैनिक भोगी श्रमिक हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम गणेश सिंह वर्मा, बताया जा रहा है, वह टाइमकीपर के पद पर पदस्थ था।
जानकारी के अनुसार, गणेश सिंह सुबह ऑफिस टाइम पर अपने बेटे के साथ निकला था, बेटे को उसकी दुकान में छोड़ने के बाद वह अपने ऑफिस जा रहा था।
इसी दौरान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने गणेश सिंह को कुछ अज्ञात लोगों ने रोका और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद हाउसिंग बोर्ड इलाके में दहशत का माहौल है।
कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली, इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने तोपचंद डॉट कॉम को बताया कि जिले के गंधपुर निवासी गणेश सिंह वर्मा अपने ड्यूटी के लिए बेमेतरा आया था।
इसी दौरान पिपरी शमशान घाट के पास आरोपी हेमंत वर्मा ने उसे रोककर कैंची से उसकी गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हेमंत वर्मा मुडपार (बेमेतरा) निवासी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे गणेश सिंह और अपनी खुद की पत्नी के बीच अवैध संबंध चलने का शक था। इसी वजह से उसने गणेश सिंह को मौत के घाट उतारा दिया।