चिरको में भक्तिमय डी जे डांस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई रश्मि चन्द्राकार
महासमुंद। महाशिवरात्रि पर्व पर ग्राम पंचायत चिरको में भक्ति मय डी जे डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि चन्द्राकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक खेल है और ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है ।
और ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने में सहयोग प्रदान होता है ग्रामीण बच्चे बिना किसी डर दबाव के अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान किया उक्त कार्यक्रम में बलविंदर सिंह सिटु महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद, सुनील शर्मा अधिवक्ता महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद, ढेलु निषाद अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी महासमुंद, ब्रिजेन हीरा बंजारे सरपंच मानपुर, डॉ हरी राम पटेल, नीलकंठ , अभय कुंभकार, गंगाराम पटेल, धांसू दीवान, तुलसीराम साहू ,राजा गंभीर ,सोहेब ,समीर, गज्जू भाई , लक्ष्मण पटेल, तीज मत भाई निषाद, छाया साहू, ज्योति, रूपाली , कौशल पटेल, गीताबाई यादव , हेमराज पटेल , कौशल लोधी, केवरा भाई प्रियंका, तुलेश्वरी साहू उपस्थित थे।