दुर्ग| भिलाई विधायक देवेंन्द्र यादव दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं। कल ही उनके परिवार में उनकी माँ समेत बड़े भाई धर्मेंद्र यादव, भाभी भावना यादव समेत 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थीं। घर के बाकी सदस्य होम आइसोलेशन पर हैं। उनकी माताजी को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Header Ad
विधायक देवेंन्द्र यादव में भी कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे, एहतियाद के तौर पर जांच करवाने पर उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी। जिसके बाद उनका उपचार शुरू किया जा रहा है।
*पिछले साल कोरोना के पहले वेव में भी हुए थे संक्रमित*
इससे पहले 2 अगस्त 2020 को देवेंन्द्र कोरोना की चपेट में आये थे जिसके बाद आज पुनः उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। छ्त्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों में यह पहला मामला है जब कोई दुबारा कोरोना की चपेट में आया है, जबकि इससे पहले आईपीएस आर के विज, कलेक्टर ओपी पॉल भी दो बार संक्रमित हो चुके हैं।
*सतर्क रहने की जरूरत, दुबारा हो सकता है कोरोना*
विशेषज्ञों की माने तो एक बार कोरोना की चपेट में आने के बाद स्वस्थ होने पर शरीर में एंटीबॉडी जनरेट ही जाती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप दुबारा से संक्रमित नहीं हो सकते अब कोरोना के दूसरे वेव में ऐसे मामले भी सामने आने लगे हैं। वहीं अब वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना के चपेट में आने से जुड़े मामले पिछले दिनों सामने आए थे