छत्तीसगढ़

आज रायपुर के इन इलाकों में 12 बजे तक बिजली बंद…जानिए वजह

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज बिजली विभाग कई इलाकों में बिजली बंद करेगा। दरअसल गर्मी में ट्रांसफार्मर फेल होने और बिजली के तारों में स्पार्किंग सहित कई अन्य वजहों से बिजली बंद से निपटने के लिए मेंटेनेंस करने जा रहा है। शहर के छोटे-छोटे हिस्से के बजाय एक साथ 50 से ज्यादा काॅलोनियों और बस्तियों के 50 हजार से अधिक घरों में मेंटेनेंस के लिए एक साथ बिजली बंद रहेगी।

बिजली कंपनी ने शहर में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक मेंटेनेंस के लिए बिजली बंद रखने का नोटिस दिया है। बताया जाता है कि इससे ज्यादा समय भी लग सकता है। यही नहीं, कुछ इलाकों में सोमवार को सुबह करीब एक घंटे बिजली बंद रहेगी। घने शहर में यह शटडाउन भी मेंटेनेंस के लिए है। बाकी जगह न्यूनतम 4 घंटे तक मेंटेनेंस चलने से बिजली बंद रहेगा।

इन इलाकों में सप्लाई प्रभावित होगी

सिविल लाइंस, कटोरा तालाब, सूर्या अपार्टमेंट, छत्तीसगढ़ क्लब के पास, इंकमटैक्स कालोनी और आकाशवाणी कालोनी में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसी तरह, सेलटैक्स कालोनी फीडर केे मेंटेनेंस की वजह से शंकर नगर, खम्हारडीह, वृंदावन कालोनी, भावना नगर, पिंक सिटी, सेल टैक्स कालोनी, न्यू सेल टैक्स कालोनी, अनिका हाईट्स, साईं सिमरन, अमलतास क्लासिक और शंकर नगर में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी।

फुंडहर पुरैना फीडर के मेंटेनेंस के कारण फुंडहर बस्ती, गौरव गार्डन, लवकुश वाटिका, साधना मंडप, ओम विहार, सुनीता पार्क, उर्जा पार्क के पास, चंडी चैक, अग्रसेन धाम, होटल वीडब्ल्यू केन्यान और इंदिरा गांधी विवि कैंपस तथा आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

खमतराई में शिव मंदिर फीडर के मेंटेनेंस की वजह से साहूपारा, शिवानंद नगर, श्रीनगर साईं मंदिर और गणेश मंदिर से लगे इलाकों में सप्लाई प्रभावित होगी, लेकिन बाजार चैक खमतराई फीडर के आसपास तथा खमतराई ओवरब्रिज के आसपास केवल एक घंटे के मेंटेनेंस की वजह से यहां बिजली सुबह 10 से 11 बजे तक ही बंद की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button