छत्तीसगढ़
ग्राम कुसमुंद में चालू हुआ कोरोना टीकाकरण शिविर
आरंग। कोरोना के दूसरे लहर के दौरान आरंग के ग्राम पंचायत कुसमुंद जो अब नगर पंचायत समोदा में शामिल है में कोरोना टीकाकरण का शिविर लगाया गया जिसमें पहले दिन 100 लोगो को कोरोना टिका की पहली डोज दिया गया। यह शिविर गॉव के ही स्कूल में लगाया जा रहा है।
नगर पंचायत समोदा के उपाध्यक्ष श्री नन्दकुमार साहू ने पहले से ही ग्रामीणों को जागरूक कर टिका लगाने के लिए प्रेरित कर दिया था जिसके कारण लोग मास्क व उचित दूरी बना कर शिविर में अधिक से अधिक मात्रा में आते रहें। टीकाकरण में सुदृढ़ व्यवस्था के लिए मितानिन माया सोनकर, कल्याणी मानिकपुरी, पुष्पा साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सातो कुर्रे, हीरा निषाद व चंदू साहू, जय सोनकर, खिलेश्वर साहू, देवेंद्र साहू ने विशेष सहयोग दिया