रायपुर। राजधानी में कोरोना का प्रकोप कहर ढा रहा है। अब एम्स पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर ने शनिवार से अस्पताल की नियमित ओपीडी आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है।
इसमें मरीजों का ऑनलाइन-ऑफलाइन इलाज किया जाता था। कोरोना के दूसरे स्टेप के दौरान ही ओपीडी में रोजाना 800 मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पहुंचते थे। वहीं इससे पहले ओपीडी में 2500 मरीज पहुंचते थे।