छत्तीसगढ़
राजधानी में वैक्सीन वैन और बाइक में भीषण भिड़ंत, दो घायल
रायपुर। वैक्सीन वैन और दोपहिया वाहन में भीषण भिड़ंत हो गई, जिससे दो लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना राजधानी के वीआईपी रोड के पास हुआ।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट से वैक्सीन लेकर वैन शहर के तरफ आ रही थी और दूसरी ओर से एयरपोर्ट की तरफ बाइक जा रही थीे।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो कर वैन से जा भिड़ी। इससे दो लोगों को गंभिर चोटें आई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसमे एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुट गई है।