लाइफस्टाइलहेल्थ

कोरोना से जंग : कोरोना संक्रमित दूल्हे ने, पीपीई कीट पहनकर आयी दुल्हन की भरी मांग

तमिलनाडु। कोरोना ने लोगों के सामान्य जीवन को पटरी से जरूर उतार दिया है लेकिन जिंदगी की ट्रेन फिर भी चल रही है. केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित एक मेडिकल कॉलेज के कोरोना वॉर्ड में उस वक्त अलग ही नजारा दिखा जब एक दुल्हन PPE किट में वहां पहुंची. कोविड वार्ड को ही एक शादी के लिए ‘मैरिज हॉल’ में तब्दील कर दिया गया. दरअसल, दूल्हा शरत मोन और दुल्हन अभिरामी दोनों अलाप्पुझा के केनाकारी के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले शरत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया. शरद विदेश में कार्यरत हैं और शादी के लिए ही भारत आए हुए हैं. शादी की खरीदारी करते वक्त ही उन्हें संक्रमण हुआ. बाद में शरत की मां जिजिमोल को भी कोरोना संक्रमण हो गया.

मालूम हो कि देश के कई हिस्सों में कोरोना के प्रकोप की वजह से कहीं पूर्ण लॉकडाउन तो कहीं वीकली लॉकडाउन लागू है. इसकी वजह से कई जगह शादियों के कार्यक्रमों में रुकावटें आई हैं. शादियों के मुहूर्त वाले इन दिनों में कई जगह शादियां स्थगित कर दी गईं तो कई जगह बहुत सादे ढंग से इन्हें संपन्न किया गया. तमिलनाडु के कुड्डालोर में संडे लॉक़डाउन की वजह से मंदिरों में प्रवेश बंद था. ऐसे में कई जोड़े मंदिर के गेट पर ही शादी की रस्में निभाते दिखे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button