छत्तीसगढ़ में लोगों के लिए वरदान साबित हुई मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
रायपुर। प्रदेश में जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनीक योजना के तहत जिले के दूरस्थ और पहुंच विहीन क्षेत्रों के हाट बाजारों में आने वाले ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ अब कोरोना संक्रमित क्षेत्रों के ग्रामीणों को मिल रहा है, यह उनके लिए लाभकारी बना है।
जिले के विकासखंडवार कोरोना संक्रमित ग्रामों को सूचीबद्ध कर शिविर आयोजन किया जा रहा है। इसमें मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में जाकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं सहित अन्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श और निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। इस कोरोना महामारी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना कई जिलों के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
यह मोबाइल वैन यूनिट बालोद जिले के सभी विकासखंडों में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में जाकर गर्भवती माताओं, गंभीर मरीजों, बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और उचित परामर्श दे रही है।
साथ ही निशुल्क दवाइयां दे रही है। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी सामान्य बिमारियों के परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा मलेरिया, टीबी, एचआईवी , रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता, कुष्ठरोग, नेत्र विकार, डायरिया, सिकलसेल के जांच की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट की ओर से अब तक कोरोना संक्रमित छह ग्रामों में शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें 72 ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और निशुल्क दवाइयां दी जा रही है।