छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक शक्राजीत नायक का निधन , राजधानी के एक अस्पताल में ली अंतिम सांसें..
रायपुर। रायगढ़ से पूर्व विधायक शक्राजीत नायक नही रहे. आज राजधानी के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था.
वे पूर्ववर्ती अजीत जोगी सरकार में सिंचाई मंत्री भी रहे. श्री नायक पहले भाजपा में रहे, वहां से विधायक चुने गए, उसके बाद उन्होंने कांग्रेस प्रवेश कर लिया था. 2001 में उनहें राज्य का सिंचाई मंत्री बनाया गया. स्व. नंद कुमार पटेल के बेहद करीबी थे.
उनके दो बेटे हैं. रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व कैलाश नायक. शक्राजीत नायक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. क्षेत्र के लोग भी दुखी हैं और श्रद्धाजलि दे रहे हैं.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर देवेन्द्र यादव, महापौर एजाज ढेबर इत्यादि उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.