बैहार के स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
आरंग। ग्राम पंचायत बैहार के शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों को तिलक लगाकर,चॉकलेट बिस्किट, पुस्तक एवं मास्क वितरण कर हर्षोल्लास से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
शिक्षा के बिना विकास की कल्पना अधूरी है, पढ़ लिखकर ही बच्चे विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं। यह बात श्रीमती गीता साहू सरपंच ग्राम पंचायत बैहार ने स्कूल चलें हम अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित प्रवेशोत्सव में सहभागिता करते हुए कही। इस अवसर पर शिक्षकगण श्री विनोद चंद्राकर जी प्रधानाध्यापक संज्ञा चंद्राकर प्रधानाध्यापिका, श्री मदन साहू जी श्री देवांगन सर जी श्रीमती सरिता चंद्राकर जी, श्रीमती ज्योति मिंज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि बच्चों के भविष्य पर ही देश का भविष्य निर्भर है, अत: हमारा कत्र्तव्य है कि शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाते हुए उसे बेहतर शिक्षा प्रदान करें।
माध्यमिक शाला पालक समिति के अध्यक्ष खम्हण लाल साहू ने कहा कि शिक्षा के लोक व्यापीकरण के लिए शासन संकल्पित है, निशुल्क सायकिल वितरण, गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं के माध्यम से शिक्षा को प्रोत्साहित करने का प्रयास छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया जाता रहा है। आवश्यकता है स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य भी इस कार्य में सहभागी बनें।
शाला प्रवेश उत्सव के इस कार्यक्रम में वीरेंद्र घृतलहरे अध्यक्ष प्राथमिक शाला पालक समिति मनमोहन गुप्ता डोमन सिंह ध्रुव, गिरधारी साहू,मनीराम साहू सम्मिलित हुये।