छत्तीसगढ़

कांग्रेस: बूथकमेटी गठन हेतु तुमगांव में बैठक हुआ संपन्न

महासमुंद। बूथकमेटी गठन हेतु महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत तुमगांव में भोरिंग जोन तुमगांव जोन की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा सभी से परामर्श लेकर सेक्टर प्रभारी का गठन किया इस अवसर पर भोरिंग जोन तुमगांव जोन के सभी कार्यकर्ताओं को मंच पर बात रखने का मौका दिया गया तथा सभी ने बारी-बारी से डॉ रश्मि चंद्राकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के सामने अपनी अपनी समस्याओं को रखा तथा कुछ मांगे भी विधायक के सामने रखी कार्यकर्ताओं के बोलने के बाद मंच को संबोधन सुनील शर्मा, संजय शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरुण चंद्राकर, प्रभारी दाऊलाल चंद्राकर, डॉ रश्मि चंद्राकर एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधन किया डॉ रश्मि चंद्राकर द्वारा मंच पर कार्य छोटा है लड़ाई बड़ी है हम सबको मिलकर लड़ाई लड़नी है और साथ मिलकर काम करना है यह दिशानिर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया तथा विधायक विनोद सेवन लाल चन्द्राकर द्वारा पुरानी बातों को भूल कर साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। यह दिशा निर्देश कार्यकर्ताओ को दिया गया तथा कार्यकर्ताओं को तन मन से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।


इस अवसर पर ढेलु निषाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा मंच संचालन किया गया, इस बैठक में प्रमुख रुप से प्रभारी अरुण चंद्राकर, गोविंद साहू , सेवनलाल चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष सचिन गायकवाड तथा संयुक्त महामंत्री गणेशराम ध्रुव तुमगांव से सुनील शर्मा, गौतम सिन्हा, ओम प्रकाश यादव, कपिल साहू , सलीम भाटी, कमलेश आजगले, धर्मेंद्र धीवर , रामकिशोर अहीरवार, के के साहू, शिव यादव, डीआर नायक, भोरीग से गिरधर आवडे, अश्वनी गिलहरे, सत्यभान जैन, जनपद सदस्य संतोष साहू, राकेश टंडन, बुद्धेश्वर सुनवानी, अछोली से सरपंच हेमलाल साहू , कमलेश साहू, बेलटुकरी से संतोष पटेल, श्याम लाल पटेल, जगत टंडन, केवल रेला , धनेश्वर साहू, अछोला रविन्द्र चंद्राकर, मालिडीह राजेश साहू जनपद सदस्य चंद्रशेखर, पुष्पा कर गढ़सिवनी एवम भीम साहू भारत खेरवार नाथूराम जी औऱ भोरिंग जोन तुम गांव जोन के बहुत से कार्यकर्ता गण इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button