छत्तीसगढ़
नरदहा गौठान में पशुधन की पूजा कर किया अच्छे फसल की कामना
आरंग। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पर्व हरेली त्योहार पर विधानसभा से लगे ग्राम पंचायत नरदहा गौठान में पशुधन की पूजा अर्चना कर लोई खिलाया गया । इस अवसर पर पंचायत व ग्रामसभा सहित गौठान समिति जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम में गौ माता के पूजा अर्चना और लोई खिलाने के पश्चात 65 गायो को टीकाकरण किया वर्तमान समय मे लगभग 240 पशु नरदहा गौठान में होने की जानकारी दी।इस औसर पर ग्राम सभा अध्यक्ष सुखीराम लहरे उपाध्यक्ष टेकचंद साहू सरपंच नरेंद्र वर्मा उपसरपंच अनिल टंडन गौठान समिति अध्यक्ष चंदूलाल वर्मा पशु चिकित्सक धृतलहरे सर सहित पंच सुरेश यादव अलख वर्मा अरुण वर्मा गोकुल धीवर दरबारी बंजारे भपेंद्र धीवर बृजबिहारी मानिकपुरी कुश यादव मनोहर यादव व ग्राम सेविका दुलेस्वरी वर्मा सामिल रहे।।