आरंग ब्लाक के पलौद मोड़ में हुआ दर्दनाक हादसा, हाईवा ने मोटर साइकिल को रौंदा, 1 की मौत, 2 घायल
आरंग। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के पलौद मोड़ में हुआ जबर्दस्त हादसा, हाइवा ने मोटरसाइकिल को रौंदा, मोटरसाइकिल में सवार 1 लड़की की मौके पर मौत हो गयी है, वही 1 अन्य लड़की और लड़का घायल होने की खबर है।
मंदिर हसौद थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी दुर्गेश साहू अपनी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 AK 4106 से आर आई टी कॉलेज छतौना एडमिशन संबंधित काम कराने के लिए कॉलेज आए हुए थे, जो अपना काम करा कर नया रायपुर वापस जा रहे थे कि आरंग की ओर से आ रही हाईवा क्रमांक सीजी 04 ZD 8795 तेज रफ्तार ने पलौद मोड में उसे अपनी चपेट में ले लिया और मोटरसाइकिल को घसीटते हुए ले गया ।
जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये, वहीं मोटरसाइकिल में सवार 3 लोगों में कु. लीलावती राजवाड़े की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि उनका शरीर टुकड़े- टुकड़े हो गए थे। 2 अन्य रितु साहू के एक पैर में चोट आई है तथा दुर्गेश साहू को भी काफी चोट आया है ।
थाना मंदिर हसौद पुलिस टीम पहुंच मौके में पहुंच कर हाईवा को जप्त कर चालक को गिरप्तार कर आगे की कार्यवाही कर रहे हैं।