रायपुर। 03 दिसम्बर 2022 को “अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस” के अवसर पर पात्र दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण जैसे:- मोटराईज्ड ट्रायसिकल, बैशाखी, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, सामान्य ट्रायसिकल आदि का वितरण जिला स्तर मे आयोजित कार्यक्रम मे किया जाना हैं। अतः पात्र हितग्राहियो का आवेदन आवश्यक दस्तावेज सहित सूची 3 दिवस मे कार्यालय जमा करे। जिससे जनपद क्षेत्र अंतर्गत पात्र दिव्यांग हितग्राहियो को अधिक संख्या मे लाभान्वित किया जा सके।





