25 से 27 फरवरी 3 दिवसीय सेतगंगा धाम मेला की आज से हुआ शुरूवात
आरंग। 25 से 27 फरवरी 3 दिवसीय सेतगंगा धाम मेला की आज से हुआ शुरूवात हो गयी है।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेतगंगा धाम में तीन दिवशीय भव्य मेला का आयोजन रखा गया है, जो 25 से 27 फरवरी तक चलेगी, जिसमे 25 फरवरी मुख्य मेला दिवस हैं।
ग्राम सेतगंगामेला का आयोजन
सानिध्य एवं मार्गदर्शन समाज के आदेशक निर्देशक मार्गदर्शक प्रेरणास्रोत धर्मरक्षक जगतसम्राट
राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी गुरुगद्दी नशीन गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम राष्ट्रीय अध्यक्ष- अखिल भारतीय सतनाम सेना, धर्मगुरु युवराजगुरु गुरु ढालदास साहेबजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना
घोडाबग्गी के सवारी कर विशाल शोभायात्रा में गुरुद्वारा सेतगंगा धाम के लिए प्रस्थान करेंगे और जोड़ा सेतखाम मे पालो चढ़ाने के पश्चात सन्त समाज को आशिर्वाद प्रदान करेंगे।
आम सभी संतजन मानव समाज को समस्त सतनामी समाज एवं अखिल भारतीय सतनाम सेना सेतगंगा धाम जिला मुंगेली छ.ग द्वारा सादर आमंत्रित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी गुरु सेवक – बादल भारद्वाज, प्रदेश मिडिया प्रभारी, अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दिया गया।