जांजगीर चांपा। लूट के मोबाइल को खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी संतोष कुमार उम्र 50 वर्ष ने थाना सक्ती इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपियों नेमारपीट करते हुए उसका मोबाइल और पैसा छिन लिए थे।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पूर्व में आरोपी गुलशन खुंटे एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
अन्य आरोपी संजय महंत, सत्येन्द्र सारथी फरार है।पतासजी दौरान मुखबीर के सूचना प्राप्त हुई कि प्रार्थी से लूटे मोबाइल को ग्राम बाडादहरा उमेश महंत उम्र 28 वर्ष उपयोग कर रहा है।
उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में दबिश देकर उमेश महंत पकड़ा। उसके पास से लूट का मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में उमेश महंत ने मोबाइल को आरोपी संजय महंत के भाई सुनील दास महंत से खरीदना बताया। आरोपी उमेश महंत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।