राजधानी में जिला प्रशासन और पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,नियमों का पालन करने दी समझाइश
रायपुर। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन रायपुर ने 10 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। शुक्रवार शाम पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव, कलेक्टर रायपुर डॉ.एस.भारतीदासन सहित जिले के आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दल-बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च जयस्तंभ चौक से शाम 6.45 बजे प्रारंभ किया गया। मालवीय रोड़, सदर बाजार, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, डंगनिया, सरस्वती नगर, महोबा बाजार, जगन्नाथ चौक, भारतामाता चौक गुढ़ियारी, तेलघानी नाका, रेलवे स्टेशन, फाफाडीह, देवेन्द्र नगर, पंडरी कपड़ा मार्केट, बस स्टैण्ड, केनाल रोड, राजा तालाब, अनुपम नगर चौक, खम्हारडीह चौक, अवंति विहार और मरीन ड्राइव तेलीबांधा में किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता को जिला प्रशासन रायपुर की ओर से जारी कोरोना के गाइड लाइन और निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करने के लिए समझाइश व हिदायत दी गई। जिला प्रशासन व रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना के गाइड लाइन और दिशा-निर्देशों का सख्ती व कड़ाई से पालन करें।
अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। बाहर निकलने के दौरान माॅस्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। हाथों को बार-बार साबुन से धोए और सेनेटाइज करें। सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करें।