छत्तीसगढ़
अछोली में बच्चों को मीठा बांटकर सरपंच ने किया शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ
आरंग। ग्राम पंचायत अछोली के प्राथमिक शाला स्कूल में शुक्रवार को शाला प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें covid-19 को ध्यान में रखते हुए दूरी बनाकर कार्यक्रम को किया गया, जिसमें बच्चों को सरपंच शिवकुमार गेंडरे के द्वारा सभी बच्चों को मास्क वितरण कर बच्चों को पुस्तकें भी बांटे गये।
उक्त कार्यक्रम के दौरान शाला समिति के अध्यक्ष कुंवर दास गेंडेरे, छबि लाल जांगड़े, पन्नालाल पटेल , रोम नाथ टंडन, खिलावन ध्रुव, चंद्रहास वर्मा, पंचायत सचिव एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।