राजधानी में पानी की बर्बादी रोकने के लिए डेढ़ सौ स्थानों पर सोलर सिस्टम
रायपुर। रायपुर शहर में पाइप-लाइन लीकेज की समस्या सालों से बनी हुई है, इसके कारण निगम के नलों से आपूर्ति होने वाला पचास फीसद पीने का पानी अनावश्यक बह जाता है। इस समस्या से निजात पाने की कवायद निगम ने शुरू की है। 60 लाख रुपये की लागत से करीब डेढ़ सौ स्थानों पर सोलर सिस्टम पैनल लगाने की योजना बनाई गई है।
सोलर सिस्टम लगने से पाइप-लाइन लीकेज की जानकारी तत्काल निगम के जलआपूर्ति विभाग को मिल जाएगी। यहीं नहीं पाइप-लाइन के भीतर मेग्नेटिक फ्लो मीटर भी लगाया जाएगा। इससे फिल्टर प्लांट से आने वाले पानी के प्रवाह का पता चल सकेगा।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार लीकेज की समस्या होने पर जलकार्य विभाग को खाशी मशक्कत करनी पड़ती है। आने वाले दो महीने के भीतर शहर के डेढ़ सौ स्थानों पर सोलर सिस्टम पैनल लगने से पाइप-लाइन लीकेज का आसानी से पता चल सकेगा, वहीं अंतिम छोर तक पर्याप्त प्रेशर में पानी की आपूर्ति की जा सकेगी।
निगम प्रशासन पाइप-लाइन के भीतर मेग्नेटिक फ्लो मीटर भी लगाने जा रही है। इसके लगने से फिल्टर प्लांट में लगाए गए स्काडा सिस्टम को किस पाइप-लाइन में पानी का प्रवाह कम है, इसका पता चल जाएगा। फ्लो मीटर में बैटरी बैकअप भी रहेगा जो सोलर सिस्टम पैनल से बीच-बीच में खुद ही बैकअप लेता रहेगा। एक फ्लो मीटर फिल्टर प्लांट में लगा हुआ है। वहां से रोज पानी के प्रवाह की जानकारी मिलती है।
पाइप-लाइन में लीकेज का पता लगाने के लिए सोलर सिस्टम पैनल और पानी के प्रवाह की जानकारी लेने फ्लो मीटर लगाने की कवायद की जा रही है। जलविभाग के इंजीनियरों को जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने को कहा गया है। -एजाज ढेबर, महापौर-रायपुर नगर निगम