छत्तीसगढ़
भटभेरा में लगातार तीसरे दिन भी भागवत कथा के माध्यम से बही ज्ञान की गंगा
सिमगा। ग्राम भटभेरा में भागवत कथा का तीसरे दिन में महाराज कृष्ण कुमार तिवारी नवा रायपुर द्वारा बताया गया कि श्रीमद्भागवत कथा शंकर पार्वती विवाह भगवान के 24 अवतारों का वर्णन किया गया है। जैसे-जैसे कथा आगे बढ़ेगी, वैस ही भगवान के 24 अवतारों के बारे में बताया जायेगा।
उन्होंने कहा भगवान के अवतारों की महिमा सुनने से मनुष्य को सुख एवं शांति मिलती है। इसके अलावा उसे किये गये पापों से भी छुटकारा मिलता है कटरा की श्रवण करते सिन्हा परिवार एवं सरपंच बेदिन बाई रामकुमार साहू ग्रामणी प्रेम नारायण तारा चंद हीरालाल मान सिंग _ हनुमत गुलाब नदु_ ग्रामीण उपस्थित रहे।